loading

मासिक राशिफल :- वैशाख मास / कुम्भ राशि

  • Home
  • Blog
  • मासिक राशिफल :- वैशाख मास / कुम्भ राशि

मासिक राशिफल :- वैशाख मास / कुम्भ राशि

कुम्भ राशि :-

कुम्भ राशि के जातक वा जातिका हेतु वैशाख मास के कृष्ण पक्ष का राशिफल सामान्य स्थिति को दर्शाती हैं । कौटुंबिक सुखों से संबंधित मामलों को लेकर थोड़ी वैचारिक स्तर से परेशानियों का सामना करना पर सकता हैं । भाग्य से संबंधित मामलों में थोड़ी उदासीनता इस मास के दोनों पक्षों में देखी जा सकती हैं । यात्रा से संबंधित मामलों में सफलता के योग बनते हुए प्रतीत होते हैं । छोटे भाई बहनों का वार्ताव में थोड़ा तीखा पर देखें जाने की संभावना होंगी । परिश्रम की अधिकता होंगी किन्तु , किया गया परिश्रम सुफलदायक रहने की भी संभावना को व्यक्त करता हैं । वाह्य संबंधित मामलों को लेकर थोड़े परेशानीयों के साथ सुफलदायक रहने वाली सिद्ध हो सकती हैं । विवाहित जातकों हेतु इस मास के कृष्ण दोनों पक्षों को लेकर थोड़ी विवादास्पद स्तिथि देखें जाने की भी संभावना को इस मास के ग्रहों के गोचर व्यक्त करते हैं ।  कुम्भ राशि के जातकों को इस मास नशे से संबंधित व मादक प्रदार्थों को लेकर थोड़े सहचेत रहने की विशेष तौर पर आवश्यकता होंगी । शनि का राशि परिवर्तन धन व कुटुंब से संबंधित भाव में राहू के साथ युत होकर पिशाच योग का निर्माण कर रहे हैं आगामी के वर्षों में धन व कुटुंब से संबंधित मामलों को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पर सकता हैं । व्यापार व यात्रा से संबंधित मामलों को लेकर थोड़े सतर्कता बरतने की जरूरत होंगी । किन्तु इस मास थोड़े परिश्रम की अधिकता के साथ व्यापार से संबंधित मामलों में लाभप्रद स्तिथि देखी जा सकती हैं । धन से संबंधित मामलों में आया व व्यय निरंतर रूप से नियमित तौर पर देखें जाने की भी संभावना को व्यक्त करता हैं । वाहन का प्रयोग करते वक्त थोड़े सहचेत रहने की जरूरत इस मास के दोनों पक्षों में विशेष रूप से हो सकती हैं । छोटी दुर्घटना कुम्भ राशि के जातक व जातिका के जीवन में देखें जाने की संभावना को इस मास के ग्रहों के गोचर व्यक्त करते हैं । कुटुंब जनों से संबंधित मामलों में लाभप्रद स्तिथि देखें जाने की संभावना होंगी ।  विरोधियों पर थोड़े उग्र स्वभाव से आप अपने आप को परिलक्षित कर सकते हैं । यात्रा करते वक्त थोड़े सतर्कता से रहने की जरूरत आपको इस मास होंगी । राहू से संबंधित मंत्रों व राहू से संबंधित वस्तुओ का दान होने वाली परेशानियों में कमी लाएगा । शिव मंदिर में जाकर नियमित दर्शन या फिर विल्वाभिषेक करना इस मास आपके लिए विशेष रूप से फायदेमंद रह सकता हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X