कन्या राशि :-
कन्या राशि के जातक व जातिका हेतु पौष मास का राशिफल कुछ अल्प समस्याओ के साथ उत्तम परिणामों के वाला रहने की संभावना हैं । वाह्य संबंध से इस मास कन्या राशि के जातक व जातिका हेतु सुफलदायक रहने की संभावना बनती हुई प्रतीत होती हैं । गृह संबंधित सुखों में कुछ कमिया देखने को प्राप्त हो सकती हैं । किन्तु , गृह संबंधित सुखों की प्राप्ति होंगी । वाहन सुख उत्तम रहने की भी संभावना बनती हुई प्रतीत होती हैं । इस मास के संपुट भाग में यात्रा संबंधित विशेष योग बनेंगे जिससे विविध प्रकार के सुफल परिणामों को देखने को प्राप्त हो सकता हैं । इस मास के कृष्ण पक्ष में प्रेमी जोड़ों हेतु प्रेम संबंधित मामलों में सफलता के योग देखने को प्राप्त हो सकते हैं । इस मास के कृष्ण पक्ष में कार्य से संबंधित मामलों में थोड़े परिश्रम की अधिकता देखने को मिल सकती हैं । इस मास के शुक्ल पक्ष में कार्य से संबंधित मामलों में सुफल परिणामों के योग बनने की संभावना होंगी । प्रेमी जोड़ों को इस मास के शुक्ल पक्ष में कुछ कमियों का सामाना करना पर सकता हैं । आय से संबंधित मामलों में विशेष योग इस मास के संपुट भाग में बनेंगे । अर्थात , आय से संबंधित मामलों में लाभप्रद स्तिथि इस संपुट मास रहने की संभावना होंगी । इस मास के शुक्ल पक्ष में भाग्य का साथ में थोड़ी कमियों सामना करना पर सकता हैं । संघर्ष की स्तिथि बनने की संभावना होंगी । विरोधियों के सक्रिय होने के मौके इस मास के शुक्ल पक्ष में बनेंगे किन्तु, विरोधियों पर पूर्ण प्रभाव के साथ आप अपना प्रभुत्व स्थापित करेंगे । इस मास के शुक्ल पक्ष में गृहस्थ जीवन में कुछ अल्प समस्याओ का सामना करते हुए उत्तम रहने वाली होंगी । कार्य क्षेत्र में इस मास के शुक्ल पक्ष में आपको विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता होंगी । अल्प परेशानियों के साथ कार्य क्षेत्र में लाभप्रद स्तिथि भी देखने को मिलेंगी । आय से संबंधित मामलों में लाभप्रद स्तिथि बनेंगी । आपको हनुमंत शत्रुंजय स्त्रोत्र का पाठ करना इस मास लाभकारी होगा । शत्रुंजय स्त्रोत्र का नियमित पाठ इस मास के शुक्ल पक्ष में विशेष तौर करने की सलाह आपको दी जाती हैं ।
Rajprit
October 17, 2024 at 5:31 pm
Thank you panditji jaankaari ke liye
Mr. R. K. Mishra
October 18, 2024 at 3:13 am
आप को भी बहुत बहुत धन्यवाद व आभार की आपकी “https://bhagalpurastrology.com के प्रति अपना स्नेह व विश्वास रखने हेतु । ज्योतिषविज्ञ :- आर के मिश्र ।