loading

मासिक राशिफल :- वैशाख मास / कन्या राशि

  • Home
  • Blog
  • मासिक राशिफल :- वैशाख मास / कन्या राशि

मासिक राशिफल :- वैशाख मास / कन्या राशि

कन्या राशि :-

कन्या राशि के जातक व जातिका हेतु वैशाख मास के कृष्ण पक्ष का राशिफल थोड़े संघर्षों भरा रहने वाला हो सकता हैं । भौतिक तौर पर संघर्षों में वृद्धि देखें जाने की संभावना को व्यक्त करता हैं । साझेदारी से जुड़े कार्यों व अपने व्यपारिक साझेदारों व जीवन साथी के साथ संबंधों को लेकर उदासीनता देखने को मिल सकती हैं । प्रेम संबंधित मामलों को लेकर प्रेमी जोड़ों के मध्य थोड़ी विरोधाभास निजी अहम को मध्य नज़र रखने के कारण देखें जाने की संभावना होंगी । आत्मबल से संबंधित मामलों को लेकर थोड़ी उग्रता व बिना मतलब के दु:साहस दिखाना परेशानियों व घरेलू जीवन में परेशानियों को बढ़ाने वाला हो सकता हैं । विरोधियों पर पूर्ण प्रभाव स्थापित करने की आपकी भरपुर कोशिश आपके निजी जीवन में चुनौतियों व परेशानियों को बढ़ा सकता हैं । आकस्मिक यात्रा के योग इस मास बनने की संभावना होंगी किन्तु , यात्रा से संबंधित कार्य थकाऊ व उबाऊ किस्म का परिणाम दिखा सकते हैं । कार्य से जुड़ी परेशानियों में वृद्धि होने की भी संभावना इस मास के दोनों पक्षों में देखने को प्राप्त हो सकती हैं । इस मास के दोनों पक्षों में आपको धार्मिक मार्गों का चुनाव अपने निजी जीवन के परेशानी से मुक्ति हेतु करने की सलाह दी जाती हैं । विवाहित जातक व जातिका हेतु अपने जीवन साथी के साथ सामंजस्य की स्तिथि बना कर के चलना आपके घरेलू व निजी जीवन की समस्याओ के निवारण में तेजी लाएंगी । अतः आपको अपने जीवन साथी के साथ सामंजस्य की स्तिथि बना कर के चलने की जरूरत होंगी । आध्यात्मिक दृष्टि कोण से इस मास आपको जप तप व ध्यान व चिंतन के माध्यम से आपको धार्मिक कृत्यों में भाग लेने की भी विशेष सलाह दी जाती हैं । आप इस मास अपने जीवन से जुड़े रहस्यमयी ज्ञान से संदर्भित मामलों में सफलता हाँसिल कर सकते हैं अर्थात आपको विशेष रूप से सलाह हैं की आप उपरोक्त मार्ग से अपने आप पर कार्यशील रहें । ताकि आपके निजी अनुभवों में वृद्धि हो सके ।

2 thoughts on “मासिक राशिफल :- वैशाख मास / कन्या राशि

  1. Thank you panditji jaankaari ke liye

    1. आप को भी बहुत बहुत धन्यवाद व आभार की आपकी “https://bhagalpurastrology.com के प्रति अपना स्नेह व विश्वास रखने हेतु । ज्योतिषविज्ञ :- आर के मिश्र ।

Leave a Reply to Mr. R. K. Mishra Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X