कहते हैं की आँखें सब बोलती हैं ! वास्तव में आँखें सब बोलती हैं। किसी भी व्यक्ति की आँखों से इस बात का पता लगाया जा सकता हैं की व्यक्ति का व्यक्तिगत स्वभाव गुण दोष व्यवहार मानसिकता दृष्टि सोच कैसी हैं । कहते हैं , व्यक्ति झूठ बोल सकता हैं किन्तु , उसकी आंखे कभी झूठ नहीं बोलती ! आकर्षण विकर्षण भी आँखों के माध्यम से ज्ञात किया जा सकता हैं , कुछ ऐसा ही सामुद्रिक शास्त्र के माध्यम से चेहरा विश्लेषण क्रिया के द्वारा ज्ञात किया जा सकता हैं । संभवतः इसके लिए व्यक्ति को नियमित तौर पर ध्यान क्रिया योग को साधने की जरूरत होती हैं । ये मेरे खुद के अनुभव के द्वारा कहा जा सकता हैं । जब मेरी रुचि ज्योतिष विद्या की ओर शुरुआती के दिनों में हुआ तो मैंने सर्वप्रथम चेहरा विश्लेषण को ही अपना ज्योतिषीय क्रिया का माद्यम बनाया । और मैं अपने निजी अनुभव से कह सकता हूँ की मैंने आज तक इसके जैसा जादुई प्रभाव किसी और ज्योतिषीय विद्या में नहीं देखा , न जन्म कुंडली की जरूरत न ही किसी व्यक्ति हस्तरेखा देखने की जरूरत कभी महसूस हुई । बस इतना स्पष्ट तौर पर कह सकता हूँ की वास्तव में जादू अगर किसी माध्यम से देखने और करने की जरूरत होती हैं , तो चेहरा विश्लेषण ज्योतिषीय क्रिया का एक रोचक माध्यम बनाता हैं, तो आइए कुछ निम्नलिखित बाते जिसे हम आँखों के माद्यम से जान सकते हैं । ऐसे सूत्रों को आप सभी के समक्ष रखने की कोशिश करता हूँ । जो मेरी कई सेकड़ों स्त्रियों व पुरुषों पर प्रायोगिक तौर पर सिद्ध किया गया हैं ।
- यदि व्यक्ति की आँखें छोटी हो, और पलके उठी हुई हो तो ऐसे व्यक्ति में चालाकी भरा स्वभाव देखने को मिलता हैं ।
- व्यक्ति की आँखे चाहे छोटी हो या बड़ी हो , यदि अंदर की धँसी हुई हो आँखों का किनारे पर हड्डी दिखाई दे तो ऐसे व्यक्ति का स्वास्थ्य संबंधित दोष , चिड़चिड़ापन , अनिद्रा, बेचैनी , अधैर्यता , देखने को मिलती हैं ।
- व्यक्ति की आँखें चाहे छोटी हो या बड़ी हो ! ऊपरी पलक से आधी ढँकी हुई हो और आँखों की पुतली ऊपर के ओर इंगित हो तो ऐसे व्यक्तियो का स्वभाव ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में उच्च स्तर का देखने को मिलता हैं । ऐसी आँखें आप प्राध्यापक का, ज्योतिष का, राजनेता का, तांत्रिकों का, व विज्ञानिकों का देखने के लिए मिलता हैं ।
- वैसे तो सामान्यतः हम भारतीयों की आँखों की पुतलियाँ थोड़ी कालापन लिए हुए होती हैं । किन्तु , फिर भी यदि आँखों की पुतली भूरी हो किन्तु पुतली में थोड़ी लालिमा लिए हुए पारदर्शी हो उपरोक्त ऊपर दर्शाये गए तस्वीर से समानता हो तो ऐसे व्यक्ति राजसी ठाठ वाठ से परिलक्षित होता हैं । ऐसा व्यक्ति उच्च पदाधिकारी या उच्च पदासीन होता हैं ।
- उपरोक्त विस्तृत जानकारी हेतु केंद्र पर संपर्क करें ।।