loading

मासिक राशिफल :- पौष मास / मकर राशि

  • Home
  • Blog
  • मासिक राशिफल :- पौष मास / मकर राशि

मासिक राशिफल :- पौष मास / मकर राशि

मकर राशि :-

वमकर राशि के जातक व जातिका हेतु पौष मास का राशिफल कुल मिला कर के अच्छी रहने की संभावना को व्यक्त करता हैं । इस मास के कृष्ण पक्ष में मकर राशि के जातक व जातिका को कार्य से सांबन्धित मामलों में विशेष रूप से लाभ मिलने की संभावना होंगी । कार्य से संबंधित मामलों से धन लाभ के आसार इस मास के संपुट भाग में विशेष तौर पर बनने की भी संभावना होंगी । शैक्षणिक क्रियाओ से संबंधित कार्यों में लाभ मिलने की संभावना इस मास के कृष्ण पक्ष में होंगी । गृहस्थ जीवन इस मास के संपुट भाग में मिले-जुले सामान्य परिणामों वाला रहने की संभावना को व्यक्त करता हैं । व्यापारी मण्डल से संबंधित व्यक्तियो हेतु इस मास का संपुट भाग सुफलदायक रहने की संभावना को जाहिर करता हैं । इस मास के कृष्ण पक्ष में मकर राशि से संबंधित प्रेमी जोड़ों को प्रेम संबंधित मामलों में विशेष रूप से लाभ की स्तिथि देखने को मिल सकती हैं । वही पर इस मास के संपुट भाग में शिक्षार्थियों हेतु सुफलदायक रहने की संभावना को जाहिर करता हैं । विवाहिक जीवन से संबंधित मामलों में उपयुक्त लाभप्रद स्तिथि देखने को मिल सकती हैं । इस मास के शुक्ल पक्ष में मकर राशि से संबंधित जातक व जातिका जो गुप्त विद्याओ से संबंधित कार्यों में विशेष रूप से संलग्न हैं उन्हे उपरोक्त विद्याओ से संबंधित मामलों में विशेष रूप से लाभप्रद स्थिति देखने को प्राप्त हो सकती हैं । इस मास के संपुट भाग में यात्रा से संबंधित योग बनने की संभावना होंगी किन्तु , इस मास के शुक्ल पक्ष में विशेष रूप से यात्रा के योग बनने की संभावना होंगी । इस मास के शुक्ल पक्ष में कुछ पेट से संबंधित मामलों में समस्या देखें को मिल सकती हैं । आध्यात्मिक स्तर से इस मास के संपुट भाग में विशेष रूप से रुचि व पहल देखने को प्राप्त हो सकती हैं । विदेशों व विदेशियों से संबंधित मामलों में भाग्य का साथ मिलने की सांभावना इस मास के शुक्ल पक्ष में देखने को प्राप्त हो सकती हैं । दुर्गा कवच व दुर्गा सहस्त्रनाम स्त्रोत व रुद्री का पाठ विशेष तौर पर सुफलदायक रहने की संभावना को व्यक्त करता हैं अतः आपको विशेष रूप से उपरोक्त संबंधित क्रियायें इस मास की संपुट प्रभाग में करने चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X