loading

मासिक राशिफल :- वैशाख मास / मिथुन राशि

  • Home
  • Blog
  • मासिक राशिफल :- वैशाख मास / मिथुन राशि

मासिक राशिफल :- वैशाख मास / मिथुन राशि

मिथुन राशि :-

मिथुन राशि के जातक व जातिका हेतु वैशाख मास के कृष्ण पक्ष का राशिफल सामान्य अवस्था को दर्शाता हैं । इस मास के कृष्ण पक्ष में वाह्य संबंध के संदर्भ में भाग्य का अल्प लाभ मिलता हुआ प्रतीत होता हैं । प्रेम से संदर्भित मामलों में भी भाग्य का साथ मिलने की अल्प संभावना को दर्शाता हैं । कार्य से संबंधित मामलों में इस मास के कृष्ण पक्ष में परेशानियों का सामना करना पर सकता हैं । छोटे भाई के द्वारा इस मास लाभप्रद स्तिथि देखने को मिल सकती हैं । वाणी में इस मास सिद्धांतों से परिलक्षित स्वभाव देखने को प्राप्त हो सकती हैं । व्यापारी वर्गों को व्यापार से संबंधित मामलों को लेकर स्तिथि सामान्य रहने की संभावना होंगी । धार्मिक कृत्यों के प्रति रुचि बढ़ने की संभावना इस मास के शुक्ल पक्ष में देखने को मिल सकती हैं । इस मास के शुक्ल पक्ष में गृह से संबंधित सुखों में भूमि वाहन से संबंधित मामलों में कुछ हद तक सकारात्मक रूप देखने को मिल सकता हैं । इस मास शनि का राशि परिवर्तन नौकरी पेशे जातक व जातिका हेतु कार्य से संबंधित मामलों को लेकर परेशानियों का सामना करना पर सकता हैं । गुप्त कार्यों के प्रति संवेदनशीलता में बढ़ोत्तरी होने की संभावना होंगी । यात्रा के योग इस मास के शुक्ल पक्ष में बनने के आसार प्रतीत होते हैं । किन्तु , कुछ जातक व जातिका को यात्रा से संबंधित मामलों को लेकर परेशानियों को भी झेलनी पर सकती हैं । धन से संबंधित मामलों को लेकर लाभप्रद स्तिथि रहने की भी संभावना को इस मास के ग्रह गोचर व्यक्त कर रहे हैं । कुटुंब जनों से संबंधित मामलों को लेकर कुछ अनबन रहने की संभावना प्रतीत होती हैं । आपके कुटुंबियों को इस मास लाभप्रद स्तिथि रहने वाली होंगी । अपने वाणी की कटुता को इस मास आपको निस्तेज करने की आवश्यकता होंगी । नियमित और सिद्धांतों से लक्षित वाणी आपके कुटुंबजनों के मध्य रोष का कारण बन सकता हैं । इस मास के शुक्ल पक्ष में प्रेमी जोड़ों को प्रेम संबंधित मामलों को लेकर व्याकुलता बढ़ी हुई रहने की संभावना को व्यक्त करता हैं । गृहस्थ जीवन में कुछ अनबन की स्तिथि देखने को मिल सकती हैं । राजनीति से जुड़े व्यक्तियो को लाभप्रद स्तिथि देखने को विशेष तौर पर इस मास के शुक्ल पक्ष में मिल सकती हैं । सरकारी कर्मचारियों को लेकर इस मास विशेष तौर पर कार्य से संबंधित मामलों को लेकर कुछ परेशानियों के साथ लाभप्रद स्तिथि बनने की विशेष संभावना हैं । केतु से संबंधित मंत्रों का जाप करना व गुरु से संबंधित मंत्रों का जाप करना आपके लिए इस मास के संपुट भाग में विशेषतया लाभप्रद होंगी । अतः आपको सलाह हैं ,की केतु व गुरु के मंत्रों का जाप व दान आपको विशेष तौर पर करने चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X