loading

मासिक राशिफल :- पौष मास / मिथुन राशि

  • Home
  • Blog
  • मासिक राशिफल :- पौष मास / मिथुन राशि

मासिक राशिफल :- पौष मास / मिथुन राशि

मिथुन राशि :-

मिथुन राशि के जातक व जातिका हेतु पौष मास का संपुट भाग उपयुक्त ( मौजूदा )  स्तर के परिणामों वाला रहने की संभावना को व्यक्त करता हैं । इस मास के कृष्ण पक्ष में संघर्ष की स्तिथि बनी रहेंगी । आत्मबल में और मेहनत में इस मास के कृष्ण पक्ष में बढ़ोत्तरी होंगी । इस मास के कृष्ण पक्ष में विवाहित जातकों के जीवन में गृहस्थ जीवन में व संतान से संबंधित मामलों में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पर सकता हैं । इस मास के संपुट भाग व्यापारी मण्डल के व्यक्तियो हेतु लाभप्रद स्तिथि देखने को प्राप्त हो सकती हैं । इस मास के कृष्ण पक्ष में शिक्षा से संबंधित मामलों में थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पर सकता हैं । प्रेमी जोड़ों के लिए इस मास के कृष्ण पक्ष में प्रेम संबंधित मामलों में परेशानियों का सामना करना पर सकता हैं । किन्तु , इस मास के शुक्ल पक्ष में प्रेमी जोड़ों हेतु प्रेम संबंधित मामलों हेतु उपयुक्त समय रहने की संभावना होंगी । भाग्य का साथ परिश्रम के उपरांत सुफलदायक रहने की संभावना इस मास के शुक्ल पक्ष में ग्रहों की चाल व्यक्त करता हैं । आय से संबंधित मामलों में इस मास के शुक्ल पक्ष में अच्छी रहने वाली संभावनाओ को व्यक्त करता हैं । इस मास के शुक्ल पक्ष में सुफलदायक यात्राओ की संभावना बनने के आसार मिथुन राशि के जातक व जातिका हेतु होंगी । कुटुंबजनों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार की उम्मीद इस मास के संपुट भाग में रखी जा सकती हैं । वाह्य संबंध इस मास के शुक्ल पक्ष में प्रगाढ़ होने की भी संभावना होंगी । कला के क्षेत्र से संबंधित जातक व जातिकाओ हेतु सुफलदायक परिणामों वाला भाग्य का साथ मिलता हुआ प्रतीत होता हैं अतः आपको कला से संबंधित मामलों में विशेष लाभ मिलने की संभावना होंगी । धर्म से संबंधित मामलों में भी मिथुन राशि के जातक व जातिका का योगदान रहने की सांभावना बनने की उम्मीद इस मास के शुक्ल पक्ष में होंगी । धार्मिक कृत्य में हिस्सेदारी लेने का मौका इस मास के शुक्ल पक्ष में मिल सकता हैं । अतः आपको सलाह हैं की अपने कर्म पथ द्वारा धार्मिक कृत्यों में आपका योगदान सुफलदायक परिणामों वाला बन सकता हैं । अतः अपने कार्य के माध्यम से धार्मिक कार्यों में आपको पहल करने चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X