वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातक व जातिका हेतु इस मास के कृष्ण पक्ष थोड़ी परेशानियों भरा रहने की संभावना को व्यक्त करता हैं । कार्य से संबंधित मामलों में व्यापारी वर्गों के व्यक्तियो हेतु परेशानियों में बढ़ोत्तरी देखें जाने की संभावना होंगी । वही इस मास के कृष्ण पक्ष में नौकरी पेशे से संबंधित जातक व जातिका हेतु इस मास संघर्ष की स्तिथि देखें जाने की संभावना होंगी । इस मास शनि का राशि परिवर्तन थोड़ी लाभकारी स्तिथि को आगामी वर्षों हेतु भाग्य से संबंधित मामलों में व्यक्त करता हैं । किन्तु , प्रारम्भिक तौर समय में थोड़ी परेशानियों का सामना विशेषतया देखें जाने की संभावना को व्यक्त करता हैं । छोटी मोटी यात्रा के योग अचानक किसी मामलों को लेकर बनने की संभावना होंगी । यात्रा से संबंधित मामलों में आपके जीवन में आकस्मिकता देखें जाने की संभावना को व्यक्त करता हैं । विरोधियों पर पूर्ण प्रभाव देखने को इस मास के संपुट भाग में मिल सकता हैं । इसी मास के शुक्ल पक्ष में वृषभ राशि के जातक व जातिका हेतु यात्रा के योग विशेषतया बन सकते हैं । घर से कही दूर दराज जाने की संभावना को व्यक्त करता हैं । शिक्षा से संबंधित मामलों को लेकर घर से बाहर जाने के योग भी बनते हुए वृषभ राशि के जातक व जातिका के जीवन में मिलेंगी । परिश्रम की अधिकता देखें जाने की संभावना इस मास के संपुट भाग में देखें जाने की संभावना होंगी । जीवन साथी से संबंधित मामलों में भाग्य का साथ कुछ हद तक सकारात्मक रूप से मिलने की संभावना को व्यक्त करता हैं । व्यापारिक गतिविधियों में भी कुछ परेशानियों के साथ भाग्य का साथ इस मास के संपुट भाग में मिलेगा ऐसी संभावना को व्यक्त करता हैं । आँखों से संबंधित मामलों को लेकर थोड़ी परेशानियों को देखें जाने की विशेष समभावना इस मास होंगी । गृह भूमि माता व वाहन से संबंधित मामलों को लेकर थोड़ी परेशानियों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती हैं वात व गुप्त रोग परेशानी के विशेष कारक बन सकते हैं । राहू से संबंधित वस्तुओ का दान करना आपके लिए विशेष रूप से सुफलदायक रहने की संभावना को व्यक्त करता है / अतः आपको विशेष तौर पर ये सालाह हैं की आपको राहू से संबंधित मंत्रों का जाप व हनुमंत कवच का नियमित तौर पर इस मास राहू से संबंधित दोष को दूर करने के प्रायोजन से करने की सलाह दी जाती हैं ।।