वृश्चिक राशि :-
वृश्चिक राशि के जातक व जातिका हेतु वैशाख मास के कृष्ण पक्ष का राशिफल सामान्य स्तिथि को दर्शाता हैं । इस मास के कृष्ण पक्ष में गृह भूमि मकान से संबंधित मामलों को लेकर थोड़ी परेशानियों भरा रहने की समभावना होंगी । इस मास के शुक्ल पक्ष में भी थोड़ी समस्याओ को देखने के लिए मिल सकता हैं । संतान पक्ष में इस मास के कृष्ण पक्ष में परेशानियों को देखें जा सकते हैं । कर्क राशि में मंगल का गोचर यात्रा के योग को निर्धारित करेंगे किसी धार्मिक कृत्यों से संबंधित मामलों को लेकर यात्रा के योग बनेंगे पिता से संबंधित मामलों में कुछ समस्याओ के साथ भाग्य का साथ मिलने की संभावना को व्यक्त करता हैं । आँखों से संबंधित मामलों में परेशानियों का सामना करना पर सकता हैं । कार्य क्षेत्र से संबंधित मामलों में इस मास के दोनों पक्षों में परेशानियों को देखें जाने की भी संभावना होंगी । यात्रा से वाह्य संबंध प्रगाढ़ होने की संभावना होंगी । शारीरिक स्वस्थ्य से संबंधित मामलों में भी इस मास के दोनों पक्षों में परेशानियाँ देखने को मिल सकती हैं । सूर्य को जल देना बेहद ही लाभकारी सिद्ध होगा । सूर्य के मंत्रों का जाप आपको नियमित तौर पर इस मास जाप करने की सलाह विशेष तौर पर दी जा रही हैं । इस मास के शुक्ल पक्ष में वृश्चिक राशि के जातक व जातिका हेतु इस मास के कृष्ण पक्ष की स्तिथि अनुसार यथावत रहने की संभावना होंगी । प्रेमी जोड़ों हेतु प्रेम से संबंधित मामलों में थोड़ी विवादास्पद स्तिथि का सामना करने पर सकते हैं । प्रेमी जोड़ों द्वारा सामाजिक मान्यता के विरुध्द प्रेम संबंधित मामलों में क्रियायें करने की संभावना बनती हुई प्रतीत होती हैं । इस मास के शुक्ल पक्ष में विरोधियों द्वारा परेशानियों को जन्म दिया जा सकता हैं । अतः आपको विशेष रूप से सलाह हैं की अपने आप पर थोड़े लगाम लगाने की आवश्यकता इस मास आपको होंगी । साझेदारों के साथ इस मास थोड़े विशेष रूप से सहचेत रहने की भी जरूरत आपको होंगी । नौकरी पेशे से संबंधित व्यक्तियो को कार्य से संबंधित मामलों में विशेष रूप से लगने की जरूरत होंगी । कार्य से संबंधित मामलों में आपकी रुचि आपके लिए कुछ परेशानियों के साथ सुफलदायक परिणाम देखें जा सकते हैं । पराक्रम की अधिकता इस मास आपके जीवन में विशेष तौर पर होंगी । अतः थोड़े सहचेत अवस्था में आपको अपने कार्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता होंगी । सूर्य उपासना आपके लिए हितकारी होंगी । अतः आपको विशेष रूप से इस मास सूर्य की उपासना करने की सलाह दी जाती हैं ।