मकर राशि :-
मकर राशि के जातक व जातिका हेतु वैशाख मास के कृष्ण पक्ष का राशिफल थोड़ी परेशानियों भरा रहने की संभावना को व्यक्त करता हैं । संभव हैं की इस मास के शुक्ल पक्ष में भी मकर राशि के जातक व जातिका को परेशानियों का सामना करना पड़े । शनि का गोचर आगामी वर्ष में थोड़ी पराक्रम की बढ़ोत्तरी करने वाला हो सकता हैं किन्तु , परिश्रम से संबंधित मामलों को लेकर इस मास के कृष्ण पक्ष में कमियाँ देखें जाने की संभावना को ग्रह गोचर व्यक्त करते हैं । मतिभ्रम की स्तिथि इस बनी रहने की संभावना इस मास के संपुट भाग में विशेषतया देखें जाने की संभावना को व्यक्त करता हैं जिस कारण किए गए पुरुषार्थ में कमियाँ देखें जाने की संभावना होंगी । भौतिक स्तर से इस मास के दोनों पक्षों में परेशानियों का सामना करना पर सकता हैं । किन्तु , आध्यात्मिक स्तर से गुप्त कार्यों के प्रति होने वाले झुकाव से संबंधित मामलों में मकर राशि के जातक व जातिका को विशेष सफलता मिलने की संभावना को व्यक्त करता हैं । गृहस्थ जीवन में इस मास के दोनों पक्षों में थोडे विशेष परेशानियों का सामना करने पर सकते हैं । इस मास की जाने वाली यात्रा थोड़ी पीड़ादायक रहने की भी संभावना को व्यक्त करता हैं । व्यापार से संबंधित मामलों को लेकर परेशानियाँ देखें जाने की संभावना होंगी । प्रेम से संबंधित मामलों को लेकर इस मास के दोनों पक्षों में प्रेमी जोड़ों को परेशानियों का सामना करना पर सकता हैं । मानसिक परेशानियों में वृद्धि देखें जाने की भी संभावना इस मास होंगी । माता भूमि मकान वाहन इत्यादि से संबंधित मामलों को लेकर थोड़े रोषपूर्ण स्तिथि देखें जाने की भी संभावना को इस मास होने वाले ग्रहों के गोचर विशेष रूप से व्यक्त करते हैं । छोटे भाई व बहनों से विवादित स्तिथि देखें जाने की संभावना को इस मास के ग्रहों के गोचर व्यक्त करते हैं । साझेदारी से जुड़े कार्यों हेतु मकर राशि के जातक व जातिका को इस मास कोई विशेष फैसले लेने से बचने की विशेष सलाह दी जाती हैं । वाणी पर लगाम व इस मास विशेष रूप से ध्यान क्रिया में लीन रहना आपके लिए सुफलदायक सिद्ध हो सकता हैं । केतु से संबंधित मंत्रों का जाप करना आपके लिए विशेष रूप से सुफलदायक रहने वाली सिद्ध होंगी ।