loading

मासिक राशिफल :- वैशाख मास / धनु राशि

  • Home
  • Blog
  • मासिक राशिफल :- वैशाख मास / धनु राशि

मासिक राशिफल :- वैशाख मास / धनु राशि

धनु राशि :-

धनु राशि के जातक व जातिका हेतु वैशाख मास का राशिफल मिले जुले परिणामों वाला देखें जाने की संभावना को व्यक्त करता हैं । मंगल का कर्क राशि में होने वाले गोचर के कारण इस मास के कृष्ण पक्ष में विदेश यात्रा के योग बनने की संभावना होंगी । अध्यमिक ज्ञान प्राप्ति हेतु प्रयत्नशील जातक व जातिका हेतु इस मास बेहद ही उत्तम समय की पुष्टि करता हैं ।  विवाहिक जातक वा जातिका के विवाहिक जीवन से संबंधित मामलों को लेकर इस मास थोड़े विवादित स्तिथि को भी दर्शाता हैं । शनि का मीन राशि में गोचर गृह भूमि मकान व वाहन से संबंधित सुखों के मामलों में आगामी वर्ष थोड़े पीड़ा दायक स्तिथि को भी दर्शाता हैं । विद्यार्थियों हेतु शिक्षा से क्षेत्रों से संबंधित मामलों को लेकर थोड़े परेशानियों के साथ भाग्य का साथ शिक्षा से संबंधित मामलों में मिलने की संभावना होंगी । साझेदारी से जुड़ें कार्यों हेतु इस मास के शुक्ल पक्ष में थोड़े राहत भरा परिणाम देखें जाने की संभावना इस मास होंगी । विदेश भ्रमण के योग व शिक्षा से संबंधित मामलों को लेकर विदेश यात्रा के योग इस मास होंगे । इस मास गृहस्थ जीवन में थोड़ी स्थिरता इस मास के शुक्ल पक्ष में रहने की संभावना होंगी । प्रेम से संबंधित मामलों को लेकर प्रेमी जोड़ों के मध्य इस मास किए शुक्ल पक्ष में विशेष तौर थोड़ी राहत भरी स्तिथि देखें जाने की संभावना को व्यक्त करता हैं । दुर्घटना के योग यात्रा करते समय लगने की संभावना होंगी । अतः आपको विशेष रूप से यात्रा करते समय थोडे सहचेत रहने की सलाह दी जाती हैं । शिक्षा प्रेम संतान से संबंधित मामलों को लेकर इस मास के शुक्ल पक्ष में लाभकारी स्तिथि देखें जाने की संभावना होंगी । व्यापारिक गतिविधियों से संबंधित मामलों को लेकर इस मास के शुक्ल पक्ष में लाभकारी स्तिथि देखें जाने की संभावना विशेष तौर पर होंगी । अतः इस मास के कृष्ण पक्ष में यदि व्यापारिक साझेदारी से संबंधित मामलों को लेकर थोड़े धैर्य से कार्य करने की सलाह दी जाती हैं । अपने गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी से संबंधित मामलों को लेकर आपको विशेष तौर पर विवादित स्तिथि निर्माण करने से परहेज करने की विशेष तौर पर सालाह दी जाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X