कुम्भ राशि :-
कुम्भ राशि के जातक व जातिका हेतु पौष मास का राशिफल समानतया अच्छी रहने की संभावना हैं । इस मास के कार्य क्षेत्र में थोड़े परिश्रमों की अधिकता इस मास के कृष्ण पक्ष में देखने को प्राप्त हो सकती हैं । गृह से संबंधित सुखों में इस मास मिले-जुले परिणाम देखने को प्राप्त हो सकते हैं । इस मास के कृष्ण पक्ष में अपने जन्म स्थान से दूर कही पर भूमि मकान व वाहन से संबंधित सुखों के योग बनते हुए प्रतीत होते हैं । प्रेमी जोड़ों हेतु इस मास के संपुट भागों में प्रेम संबंधित मामलों में विशेष रूप से लाभप्रद स्तिथि देखने को प्राप्त हो सकती हैं । विवाहित जातक व जातिका हेतु विवाहिक जीवन से संबंधित मामलों में लाभप्रद स्तिथि देखने को इस मास के संपट भाग में मिल सकता हैं । व्यापारी मण्डल से जुड़े हुए व्यक्तियो हेतु विशेष रूप से व्यापार से संबंधित मामलों में लाभप्रद स्तिथि देखने को इस मास के संपुट भाग में प्रबल रूप से संभावित हैं । विद्यार्थियों हेतु भी इस मास का संपुट भाग लाभकारी स्तिथि को व्यक्त करता हैं । विरोधियों पर पूर्ण प्रभाव से आपना प्रभुत्व आप इस मास के संपुट भाग में स्थापित करेंगे । इस मास के संपुट भाग में व्यापारिक साझेदारों से संबंधित मामलों में विशेष रूप से लाभप्रद स्तिथि देखने को प्राप्त हो सकती हैं । पेट से संबंधित मामलों में कुम्भ राशि के जातक व जातिका को कुछ समस्याओ को झेलने पर सकते हैं । अतः अपने खाद्य प्रदार्थों पर विशेष रूप से ध्यान देने की सलाह आपको दी जाती हैं । इस मास यात्रा के योग सुफल दायक रहने की संभावना को व्यक्त करता हैं । भाग्य का साथ इस मास आपको विशेष रूप से मिलने की संभावना को दर्शाता हैं पिता से संबंधित मामलों में विशेष रूप से लाभप्रद स्तिथि देखने को प्राप्त होंगी । विवाहिक जीवन उत्तम रहने की भी संभावना होंगी । आपके जीवनसाथी के द्वारा सहयोगात्मक रवैया विवाहिक जीवन में देखने को प्राप्त हो सकता हैं । धन लाभ के विशेष योग इस मास बनेंगे ऐसी संभावना हैं । गृहस्थ जीवन में कुछ उत्सव जैसे वातावरण बनने की भी संभावना इस मास होंगी । चल व अचल संपत्ति से संबंधित मामलों में विशेष रूप से लाभप्रद स्तिथि देखने को प्राप्त होंगी ।