मेष राशि
मेष राशि के जातक व जातिका हेतु वैशाख मास के कृष्ण पक्ष का राशिफल अच्छी रहने वाली हो सकती हैं । इस मास के कृष्ण पक्ष में व्यापारिक गतिविधियों के संदर्भ में लाभकारी स्तिथि देखने को मेष राशि के जातक व जातिका को मिल सकता हैं । यात्रा के योग विशेष रूप से कार्य से संबंधित मामलों हेतु लाभकारी सिद्ध होंगे । साझेदारी से संदर्भित कार्यों में विशेष रूप से भाग्य का साथ इस मास के कृष्ण पक्ष में मिलता हुआ प्रतीत होता हैं । इसी मास के कृष्ण पक्ष में प्रेम से संबंधित मामलों को लेकर विशेष लाभकारी स्तिथि भी देखने को मिल सकता हैं । विद्यार्थियों हेतु शिक्षा से संदर्भित मामलों को लेकर सुफलदायक परिणाम देखें जाने की भी संभावना इस मास बनती हुई प्रतीत होती हैं । इसी मास शनि का राशि परिवर्तन योग भी देखने को मिल रहा हैं आगामी वर्षों में कुछ हद तक नौकरी पेशे से संबंधित मामलों में परेशानियों का भी सामना करने की संभावना होंगी । इसी मास के शुक्ल पक्ष में व्यापारिक गतिविधियों व प्रेम से संबंधित मामलों में प्रेमी जोड़ों को कुछ समस्याओ को उपरोक्त संबंधित मामलों में देखने को मिल सकता हैं । भूमि मकान व वाहन से संबंधित सुखों की प्राप्ति इस मास के संपुट भागों में देखें जाने की भी संभावना होंगी किन्तु , विवाहिक जीवन से संबंधित मामलों में इस मास के संपुट भाग में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पर सकता हैं । अपने विवाहित साझेदारों के साथ विवादित स्तिथि देखें जाने की भी संभावना होंगी । दूर दराज यात्रा का प्लान आप इस मास कर सकते हैं । नौकरी पेशे व्यक्तियो हेतु इस मास कार्य से संबंधित मामलों में लाभकारी स्तिथि देखने को मिल सकती हैं । धन से संबंधित मामलों को लेकर स्तिथि इस मास के संपुट भागों में अच्छी रहने वाली हो सकती हैं । कुटुंब जनों से संबंधित मामलों में कुछ परेशानियों का सामना विशेष तौर पर सकता हैं । अपने जीवन साथी से संबंधित मामलों पर आपको इस मास विशेष तौर पर ध्यान देने की सलाह दी जाती हैं । हनुमान जी की पूजा करना आपके लिए इस मास लाभकारी सिद्ध होगा अतः आपको विशेष तौर पर सलाह हैं की आपको हनुमान जी की पूजा नियमित तौर पर इस मास करने चाहिए ।