मेष राशि
मेष राशि के जातक व जातिका हेतु पौष मास का राशिफल अच्छे परिणामों भरा रहने की संभावना को व्यक्त करता हैं । गृह संबंधित मामलों में विशेष लाभ की स्तिथि बनेंगी । भाग्य का साथ शिक्षा व संतान से संबंधित मामलों में विशेष रूप से मिलने की संभावना होंगी । भूमि मकान व वाहन से संबंधित सुखों में वृद्धि होने की संभावना इस मास के कृष्ण पक्ष में देखने को विशेष रूप से मिलने की संभावना हैं । प्रेमी जोड़ों हेतु प्रेम संबंधित मामलों में इस मास का संपुट भाग सुफलदायक सिद्ध रहने वाला हो सकता हैं । विवाहित जातक व जातिका के विवाहित जीवन सुफलदायक रहने की संभावना को व्यक्त करता हैं । यात्रा के योग इस मास में बनने की संभावना होंगी । इस मास के संपुट भाग में विशेष रूप से धनलाभ की संभावना बनेंगी । अतः आर्थिक तौर पर व व्यापारिक स्तर से इस मास का संपुट भाग विशेष रूप से सुफलदायक रहने की भी संभावना को व्यक्त करता हैं । साझेदारों से उपयुक्त लाभ प्राप्ति की स्तिथि इस मास के संपुट भाग में बनती हुई प्रतीत होती हैं । अतः व्यापारियों हेतु इस मास का संपुट भाग व्यापार व धन संबंधित संदर्भ में सुफलदायक रहने की भी प्रबल संभावना होंगी । नौकरी पेशा जातक व जातिका के जीवन में भी कार्य से संबंधित मामलों हेतु सुफल परिणामों को व्यक्त करता हैं । धर्म संबंधित कार्यों से संबंधित मामलों में आपकी इस मास विशेष रुचि हो सकती हैं । विशेष कर के इस मास के कृष्ण पक्ष में धर्म संबंधित मामलों में आपकी और से विशेष पहल रहने की भी संभावना बनेंगी । संतान से संबंधित मामलों में भी इस मास के संपुट भाग सुफलदायक परिणामों भरा रहने की संभावना को विशेष रूप से व्यक्त करता हैं । संभवतः सम्वत् २०८१ में सबसे उत्तम मास की गणना मेष राशि के जातक व जातिका हेतु किया जा सकता हैं । प्रणय संबंधित मामलों में इस मास मेष राशि के जातक व जातिका को विशेष रूप से प्रगाढ़ कर सकता हैं । सूर्य को जल देना और अपने पिता की सेवा करना आपके लिए विशेष रूप से सुफलदायक रहने की संभावना को निर्धारित कर सकता हैं अतः आपको अपने पिता की सेवा व सूर्य को जल देने की विशेष रूप से सलाह दी जाती हैं व धार्मिक स्थलों पर व धर्म संबंधित मामलों में विशेष योगदान देने की भी सलाह दी जाती हैं ।